प्राचीन यूनानी कलाकृतियों में एक पिलर पर रखे सिर वाली वाली मूर्तियां और पत्थरों की मूर्तियों में बड़े लिंग की मौजूदगी काफी लोकप्रिय रही है. इन मूर्तियों के आकार से पॉर्न में भी प्रेरणा ली जाती रही है. पुरुषों में लिंग के आकार को अक्सर मर्दानगी से जोड़कर देखा जाता है.

अब लोग आकार बढ़ाने के लिए सर्जरी तक करवाने में नहीं हिचक रहे हैं. मूरेगट एस्थेटिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डेविड मिल्स का कहना है कि लिंग के आकार से परेशान कई लोग उनके क्लिनिक में आते हैं. पिछले दो सालों में उनके क्लिनिक में करीब 400 लोगों ने सर्जरी के ज़रिए लिंग का आकार बढ़वाया.

 

डेविड का कहना है कि ऐसे पुरुषों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डेविड ने बीबीसी थ्री से कहा, ''मुझे याद नहीं है कि पहले कब प्लास्टिक सर्जरी के ज़रिए आकार बढ़ाया गया था. ऐसा इसलिए है कि यह नई चाहत है और कॉस्मेटिक सर्जरी आज की तरह पहले लोकप्रिय नहीं थी.''

सर्जरी

क्या वास्तव में यह ट्रेंड ज़ोर पकड़ रहा है?

ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले 10 सालों में इसमें दोगुना बढ़ोतरी हुई है. आज की दुनिया में पुरुष इसे लेकर काफ़ी दबाव में हैं. वे अपनी शारीरिक बनावट को लेकर काफ़ी दबाव महसूस करते हैं. डेविड का कहना है कि लिंग का आकार भी इसी प्रवृत्ति का हिस्सा है.

 

डेविड ने कहा, ''ज़्यादातार पुरुष सोचते हैं कि अगर उनका लिंग छोटा है तो उनकी मर्दानगी में कमी है. उनके मन में डर बना रहता है कि उनकी सेक्स पार्टनर उनसे संतुष्ट नहीं होगी.''

हालांकि डेविड इस बात से सहमत नहीं हैं कि मर्द बड़े आकार को लेकर मोहग्रस्त होते हैं.

उन्होंने कहा, ''मैं इस मामले में पक्का नहीं हूं कि पुरुष बड़े आकार को लेकर मोहग्रस्त होते हैं. पुरुष इसे मापते नहीं हैं बल्कि ऐसा महसूस करते हैं. वे औसत आकार का ही लिंग चाहते हैं.."

सर्जरी

हालांकि डेविड मानते हैं कि कुछ लोगों के लिंग का आकार सच में छोटा होता है.

डेविड कहते हैं, ''इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है कि कई मामलों में लिंग छोटे होते हैं. माइक्रो पीनस की स्थिति काफी चिंताजनक होती है."

ज़्यादातर मामलों में बिना उत्तेजना की स्थिति में आकार दो से चार इंच होता है. उन्हें लगता है कि यह छोटा है और ऐसा लंबे समय तक वे महसूस करते हैं.

स्कूलों, जिमों और क्लबों में आपस में एक-दूसरे का मज़ाक उड़ाने के कारण सर्जरी से लिंग का आकार बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. कई लोग छोटे लिंग के कारण हीन भावना से ग्रसित हो जाते हैं.

सर्जरी

क्या आकार को लेकर पार्टनर को भी कोई समस्या होती है? डेविड कहते हैं कि कुछ मामलों में पुरुष लिंग का आकार बढ़वाने के बारे में अपने पार्टनर से चर्चा भी करते हैं. "जब पार्टनर ये कहती है कि सब ठीक है तो पुरुष समझता है कि- वे (पार्टनर) उनका मन रखने के लिए ऐसा कह रही हैं."

डेविड का कहना है कि कई मामलों में सेक्स के दौरान लिंग के आकार को लेकर महिलाएं काफी उग्र होती हैं. उनका कहना है कि ऐसी महिलाएं गंभीर रूप से ईमानदार होती हैं.

डेविड कहते हैं, "पौधे का बीज तो बस एक ही बार बोया जाता है. जब एक बार पुरुष के दिमाग़ में ये बात घर कर जाए तो फिर इसे हटाना मुश्किल है."

वेबसाइट का सदस्य बने

अधिक जानकारी भरा लेख पढ़ने के लिए वेबसाइट का सदस्य बने | कुछ जानकारियां सार्वजनिक रूप से गूगल पर नहीं दी जा सकती हैं अतः अगर आप 18+ आयु के हैं तब वेबसाइट के सदस्य बनकर अधिक गंभीर लेख पढ़ कर अपने जीवन को सुख में बना सकते हैं  Fee Rs.101/year

www.swamisir.in 18+ Membership