बड़ी उम्र की महिला से डेटिंग के टिप्‍स

आधुनिकता में दौर में डेटिंग करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन डेट के साथ-साथ डेट को खूबसूरत और एंडवेंचरस बनाना अलग बात है। डेटिंग का मतलब है दो दिलों का मेल होना, लेकिन कई बार इसका उल्टा भी हो जाता है। ऐसे में आपको अपनी डेट को पर्फेक्ट बनाने के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। आजकल युवा डेटिंग को अलग बनाने के लिए क्या कुछ फंडे नहीं अपनाते। कुछ युवा तो रोमांटिक डेट आइडियाज शेयर करने से भी नहीं झिझकते। आपको चाहिए कि आपकी डेट खूबसूरत, रोमाटिंक होने के साथ-साथ कुछ एडवेंचरस हो। तो देर किस बात की। आइए जानें डेटिंग के नौ अलग तरीके जिनसे आप अपनी डेट को सस्ती और रोमानी बना सकते हैं।

आमतौर पर लोग सोचते हैं कि डेटिंग किशोरावस्था या फिर युवावस्था में ही की जा सकती है। लेकिन जो लोग ये सोचते हैं उन्हें अब अपनी इस धारणा को बदलने की जरूरत है। आजकल के समय में उम्र का कोई बंधन नहीं रहा आज 14-15 साल के किशोर भी डेटिंग करते हैं 45-50 साल की महिलाएं भी। 30 से पहले डेटिंग में परिपक्वरता नहीं आती। वहीं 50 वर्ष की महिला डेटिंग के लिए ना भी कर सकती है। 50 वर्ष की महिला से डेटिंग के लिए जरूरत है डेटिंग युक्तियों और नेतृत्व की। आइए जाने नो डेटिंग करने वाली महिलाओं के साथ कैसे डेटिंग की जाए।
     50 वर्ष की महिलाएं आमतौर पर उम्र के इस पड़ाव पर अपने आपको बुढ़ापे की कैटेगिरी में गिनने लगती हैं। लेकिन समाज में कुछ महिलाएं ऐसी भी है जो आमतौर पर इस उम्र में भी डेटिंग करने से नहीं चूंकती क्योंकि उन्हें हमेशा हेल्दी और मॉडर्न जीवन की उम्मीद रहती है। ऐसा महिलाएं आमतौर पर उच्च तबके में शामिल होती है।

  • वर्तमान में बॉलीवुड और समाज की कुछ ऐसी नामी-गिरामी हस्तियां है जो 30 से पहले डेटिंग करती आई है और आज भी डेटिंग से नहीं कतराती।
  • डेटिंग पर जाना आमतौर पर हर महिला को पसंद है, चाहे कोई उन्हें 50 वर्ष की उम्र में ही डेटिंग के लिए क्यों न प्रपोज करें।
  • आज 50 वर्ष की महिलाएं भी 30 साल की युवतियों को अपनी सुंदरता, फिटनेस और मेंटेनेंस के चलते मात देती नजर आती हैं जिससे युवा भी इनके साथ डेटिंग करने में कोई गुरेज नहीं समझता।
  • चालीस की उम्र पार करते ही कुछ महिलाओं को लगने लगता है कि उनकी दुनिया सीमित हो चली है। ऐसे में वे नो डेटिंग और नो रोमांस की लकीर अपने आगे खींच लेती हैं, जबकि पुरूष इस उम्र में और अधिक रोमांच से भर जाता है और वह अपने व अपनी महिला साथी के लिए सब कुछ करने को मानों तैयार रहते हैं। ऐसे में पुरूषों के सामने सबसे बड़ी समस्या आती है कि वे डेटिंग की युक्तियों का नेतृत्व कैसे करें।
  • वैसे आजकल के जमाने में 50वर्षीय महिलाओं की सोच भी बदल रही है अब उनकी बाहरी दुनिया का भी विस्तार हो रहा है और शायद यही वह समय है जब महिलाओं को लग रहा है कि उन्हें इस उम्र में भी सुंदर दिखना चाहिए।
  • फिट रहने के लिए आजकल 50 वर्षीय महिलाएं अधिक योग और व्यायाम पर बल देती है जिससे वे फिट रहे।
  • 50 वर्षीय महिलाओं को डेटिंग पर ले जाने के लिए डेटिंग युक्तियां और नेतृत्व के तहत पहले महिलाओं को आकर्षित करना जरूरी है। यदि महिला किसी पुरूष से इंप्रेस है तो उसकी बात आसानी से नहीं टाल सकती और आराम से डेटिंग के लिए भी तैयार हो जाएगी।
  • आमतौर पर महिलाओं को बात करना बहुत पसंद आता है। आपको उनकी रूचि के हिसाब से बात करनी चाहिए जिससे वे डेटिंग का लुफ्त भी उठा सकें।
  •   
  • 50 वर्ष की महिला को डेटिंग पर ले जाते समय आपको महिला की पसंद-नापसंद के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए ताकि बार उन्हें लगातार इंप्रेस करते रहें।
  • डेटिंग के दौरान आप बेफिजूल की बातें न करें बल्कि एक गंभीर दृष्टिकोण बनाकर रखें। आमतौर पर महिलाओं को गंभीर और समझदार पुरूष ही पसंद आते हैं।
  • आप डेटिंग के लिए वह जगह भी चुन सकते हैं जहां आपने पहले कुछ यादगार और रोमांटिक पलों को बिताया हो।

इस तरह से आप डेटिंग युक्तियां अपनाकर डेटिंग नेतृत्व भी कर सकते हैं। सादगी के साथ 50 वर्ष की महिला के साथ आराम से डेटिंग कर अपनी डेटिंग को सफल बना सकते हैं।

वेबसाइट का सदस्य बने

अधिक जानकारी भरा लेख पढ़ने के लिए वेबसाइट का सदस्य बने | कुछ जानकारियां सार्वजनिक रूप से गूगल पर नहीं दी जा सकती हैं अतः अगर आप 18+ आयु के हैं तब वेबसाइट के सदस्य बनकर अधिक गंभीर लेख पढ़ कर अपने जीवन को सुख में बना सकते हैं  Fee Rs.101/year

www.swamisir.in 18+ Membership