वेलेंटाइन डे के पहले कैसे पाएं साफ और गोरी त्‍वचा

आप जिस दिन का इतने समय से इंतजार कर रही थीं, वह दिन बस कुछ दिनों में आने वाला है। जी हां, हम वलेंटाइन डे की बात कर रहे हैं, जिसका हर प्रेमी जोड़ा बडे़ तहे दिन से इंतजार करता है। अगर आपने भी इस वेलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड से मिलने का प्‍लान बनाया है तो, जल्‍दी से कुछ ब्‍यूटी टिप्‍स पढ़ लीजिये। जिसमें हमने बात की है कि किस तरह से आप खुद की त्‍वचा को बेदाग और साफ सुथरा बना सकती हैं। हमेशा इस बात को दिमाग में रखिये कि चेहरे पर मेकअप तभी खिलेगा जब चेहरा बिल्‍कुल साफ और बेदाग दिखेगा। तो देर ना करें और पढ़ें कि वेलेंटाइन डे आने से पहले चेहरे को कैसे बनाएं बेदाग और गोरा।

क्‍लींजर अपने चेहरे पर दो बार क्‍लींजर से सफाई करनी चाहिये। कोशिश करें कि चेहरे पर जरा सा भी मेकअप ना रहे। नहीं तो चेहरे के पोर्स भर जाएंगे और मुंहासे होने का डर रहेगा। स्‍क्रब चेहरे से डेड स्‍किन हटाना जरुरी है तभी चेहरा साफ और ग्‍लो करेगा। इसके लिये चेहरे को हर तीन दिन के बाद स्‍क्रब करें। फेस पैक चेहरे पर स्‍क्रब करने के बाद तुरंत ही फेस पैक लगाएं। क्‍योंकि स्‍क्रब से चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं जिससे गंदगी उनके अंदर समा सकती है। इसलिये अच्‍छा हेागा कि आप हल्‍दी और बेसन वाला फेस पैक लगाएं।  

टोनर टोनर से स्‍किन का पीएच बैलेस होता है। ये चेहरे के बडे़ पोर्स को छोटा कर देता है। मॉइस्‍चराइजर एक बार जब आपका चेहरा पूरी तरह से साफ हो जाए, तब उस पर माइल्‍ड मॉइस्‍चराइजर लगाएं। हर स्‍किन के जरुरत के हिसाब से मॉइस्‍चराइजर उपलब्‍ध है। फेस ऑइल चेहरे पर फेस ऑइल लगाने से चेहरे पर ग्‍लो आता है और उसकी नमी बरकरार रहती है। आप अपनी स्‍किन के हिसाब से कोई सा भी फेस ऑइल चूज कर सकती हैं। रोजहिप ऑइल हर तरह की स्‍किन के लिये अच्‍छा होता है। इससे चेहरे की झाइयां और दाग मिटते हैं और साफ स्‍किन सामने आती है। 


 

वेबसाइट का सदस्य बने

अधिक जानकारी भरा लेख पढ़ने के लिए वेबसाइट का सदस्य बने | कुछ जानकारियां सार्वजनिक रूप से गूगल पर नहीं दी जा सकती हैं अतः अगर आप 18+ आयु के हैं तब वेबसाइट के सदस्य बनकर अधिक गंभीर लेख पढ़ कर अपने जीवन को सुख में बना सकते हैं  Fee Rs.101/year

www.swamisir.in 18+ Membership