क्‍या सेल्‍फी से किसी की पर्सनालिटी का पता लगाया जा सकता है। एक ताजा रिसर्च की मानें तो जरूर पता लगाया जा सकता है। सिंगापुर की नैनयांग टेक्‍नीकल यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में यह पता चला है कि सेल्‍फी से व्‍यक्ति की शख्सियत का पता लगाया जा सकता है।

शोधकर्ताओं का दावा है कि सेल्‍फी में दिखने वाले शख्‍स का चेहरा, सेल्‍फी लेने वाला स्‍थान और फोटो के एंगल से किसी उसकी पर्सनालिटी तथा कई अन्‍य जानकारियों के बारे में पता किया जा सकता है।

विशेषज्ञों ने बताया कि यदि सेल्‍फी में कोई व्‍यक्ति खुश और मुस्‍कुराता हुआ दिख रहा है तो संभव है, वह सौम्‍य हृदय तथा परोपकारी हो। यहां असली और नकली मुस्‍कान के बीच फर्क भी करना होगा।

जो लोग अपने आधे चेहरे को सेल्‍फी में क्लिक करते हैं तो हर परिस्थिति में शांत रहते हैं। इसी तरह से जो लोग कभी भी और कहीं भी सेल्‍फी क्लिक करने के लिए आतुर रहते हैं वो ईमानदार होते हैं।

विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि सामान्‍य कैमरे से क्लिक किए गए फोटो के मुकाबले सेल्‍फी की तस्‍वीरों से व्‍यक्तित्‍व का अध्‍ययन करना ज्‍यादा सरल है।

वेबसाइट का सदस्य बने

अधिक जानकारी भरा लेख पढ़ने के लिए वेबसाइट का सदस्य बने | कुछ जानकारियां सार्वजनिक रूप से गूगल पर नहीं दी जा सकती हैं अतः अगर आप 18+ आयु के हैं तब वेबसाइट के सदस्य बनकर अधिक गंभीर लेख पढ़ कर अपने जीवन को सुख में बना सकते हैं  Fee Rs.101/year

www.swamisir.in 18+ Membership