वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने महिलाओं के चेहरे के आकर्षण का राज ढूँढ लिया है.

उनके मुताबिक ये सब आँखों, मुँह और कानों के बीच की दूरी और उसके अनुपात का कमाल है.

शोध के परिणामों के आधार पर कनाडाई पॉप गायिका शानिया ट्वेन के चेहरे को सबसे आकर्षक आँका गया है.

टोरंटो विश्वविद्यालय में हुए इस शोध को विजन रिसर्च नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.

शोधकर्ताओं ने किसी एक ही महिला की कलर फोटो को चुना और उसके चेहरे को अलग-अलग भागों में बाँट कर छात्रों से कहा कि वे उस हिस्से की सुंदरता पर अंक निर्धारित करें.

इस दौरान फोटोशॉप का इस्तेमाल करके तस्वीरों में आँखों और मुँह के बीच की दूरी और दोनों आँखों के बीच की दूरी को बदल-बदल कर छात्रों को दिया गया.

फिर उसी महिला की मूल तस्वीर से उसकी तुलना की गई. कई दौर के प्रयोग के बाद शोधकर्ता सबसे आकर्षक अनुपात प्राप्त करने में सफल रहे.

इसके मुताबिक जिस महिला की आँखों और मुँह के बीच की दूरी उसके चेहरे की कुल लंबाई की 36 फ़ीसदी और आँखों की पुतलियों के बीच दूरी चेहरे की कुल चौड़ाई का 46 फ़ीसदी होती है, वो चेहरा बेहद आकर्षक होता है.

वेबसाइट का सदस्य बने

अधिक जानकारी भरा लेख पढ़ने के लिए वेबसाइट का सदस्य बने | कुछ जानकारियां सार्वजनिक रूप से गूगल पर नहीं दी जा सकती हैं अतः अगर आप 18+ आयु के हैं तब वेबसाइट के सदस्य बनकर अधिक गंभीर लेख पढ़ कर अपने जीवन को सुख में बना सकते हैं  Fee Rs.101/year

www.swamisir.in 18+ Membership