बंदर जैसे चेहरे के साथ पैदा हुआ बेबी पिग

चीन में एक बेबी पिग बंदर जैसे चेहरे के साथ पैदा हुआ है। बेबी पिग का चेहरा बंदर जैसा है। इस पिग की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गई है। वहीं लोग दूर-दूर से इसे देखने के लिए आ रहे हैं। चीन के झीजिंन में पैदा हुए इस अजीबो-गरीब चेहरे वाले पिग को लेकर लोगों में कौतुहल है। वहीं पिग का मालिक इस अनोखे बेबी पिग को अपने बच्चे की तरह पाल रहा है। वो उसे इंसानों के बच्चे की तरह बोतल से दुध पिलाता है। उसे अपने साथ घर में रखता है और उसका बच्चों की तरह ख्याल रखता है।

इस अनोखे पिग को खरीदने के लिए उसके पास कई ऑफर आएं, लेकिन वो इसे नहीं बेचना चाहता। वो कहता है कि लोग इसके लिए ऊंची कीमत तक देने को तैयार है, लेकिन मैं इसे नहीं बेचना चाहता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि लोग इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए उसने खुद उसकी देखभाल करने की ठान ली है।

मंकी फेस वाले बेबी पिग की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई है। हलांकि ये पहला मामला नहीं है, जब चीन में अनोखे चेहरे वाले सुअर का जन्म हुआ हो। इससे पहले भी चीन के यानन टाउनशिप में एक अनोखे पिग का जन्म हुआ था, जिसका चेहरा इंसानों से मिलता था और उसके माथे पर लिंग जैसी चीज उगी हुई थी। उस अनोखे चेहरे वाले सुअर को लोग दूर-दूर से देखने आ रहे थे और काफी दिनों से चीन के अखबारों में इसकी तस्वीरें छप रही हैं। लेकिन कुछ ही दिनों में उसकी मौत हो गई।


 

वेबसाइट का सदस्य बने

अधिक जानकारी भरा लेख पढ़ने के लिए वेबसाइट का सदस्य बने | कुछ जानकारियां सार्वजनिक रूप से गूगल पर नहीं दी जा सकती हैं अतः अगर आप 18+ आयु के हैं तब वेबसाइट के सदस्य बनकर अधिक गंभीर लेख पढ़ कर अपने जीवन को सुख में बना सकते हैं  Fee Rs.101/year

www.swamisir.in 18+ Membership