
अगर आप अपनी त्वचा में कई महंगे से महंगा प्रॉडक्ट इस्तेमाल कर चूकीं हैं तो ऐसे में आप आसानी से चारकोल का इस्तेमाल कर सकती हैं, इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके आप अपनी ब्यूटी से संबंधित किसी भी समस्या से राहत पा सकती हैं। जानिए ऐसे ही चारकोल के कुछ लाभ। हर एक औरत गोरी त्वचा पाना चाहती है और कौन नही चाहता गोरी और कोमल त्वचा जो की सबको आकर्षित करे | गोरापन पाने के लिए हम बाजार के बहुत सारे उत्पादो का उपयोग करते है और ना जाने कितने पैसे खर्च करते है| हो सकता है की आपको गोरापन मिल जाए लेकिन रास्यनिक उत्पादो की उपयोग से त्वचा के प्रक्र्तिक चमक कुछ दिनो मे धीरे धीरे ख़त्म हो जाती है | सूरज की किर्णो से ,प्रदूषण से, पानी के कारण भी त्वचा काली हो सकती है | और इनके उपचार के लिए बाजार मे जो उत्पाद मिलते है जिनमे से कुछ महगे होते और सभी लोग नही खरीद पाते|
पर हम बताएगे कुछ घरेलू उपचार जो की आपको गोरापन देगा और त्वचा को सरल तरीके से सुंदर भी बनाएगा |
बादाम और शहद
बादाम और शहद मे बहुत से विटामिन होते है जो की त्वचा को गोरा करते है | अगर शहद और बादाम को साथ मे उपयोग किया जाए तो इसके आप बहुत ही अच्छे परिणाम पाएगे | त्वचा को गोरा करने के लिए निम्न सामग्री का उपयोग करे | 1 चम्मच दूध पावडर, 1 चम्मच शहद,1 चम्मच नीबू का रस,1/2 चम्मच बादाम का तेल इन सुबको अच्छे से मिलाकर लगाए और 20 मिनिट के बाद धो दे |
टमाटर और ज़ई
टमाटर मे भी त्वचा को गोरे करने वाले तत्व होते है | टमाटर के रस मे ज़ई का आटा,1/2 चम्मच नीबू का रस मिलकर लगे | यह त्वचा को गोरापन और नवीनता प्रदान करेगा |
दूध और नीबू
यह एक प्रभावशाली उपचार है त्वचा को गोरा करने के लिए | यह म्रत त्वचा को निकालता है और काफ़ी हद तक त्वचा का सावलापन दूर कर गोरा करता है |
आलू
आलू के टुकड़े या किसा हुआ आलू त्वचा पर लगाए | ये सन बर्न के कारण काली हुई त्वचा को ठीक करती है और सावलापन दूर करती है और त्वचा मे कसावट करती है |
दही
दही दूध से बनता है इस्मे लेक्टिक अम्ल होता है जो त्वचा को कोमल बनती है और जमी हुई गंदगी को निकाल देती है | दही को त्वचा पर कुछ देर लगा कर १५ मिनिट क बाद धो दे | अच्छे परिणाम देखें
- 3 views